29 apr 2025
aajtak.in
इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, अक्षय तृतीया के दिन तुलसी से जुड़े उपाय तो करने ही चाहिए. साथ ही तुलसी से जुड़ी कोई गलती नहीं करनी चाहिए.
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है इसलिए इस दिन भूल से भी तुलसी दल नहीं तोड़ना चाहिए.
अक्षय तृतीया के दिन गलती से भी तुलसी को गंदे हाथों से स्पर्श न करें. और बिना स्नान करे तुलसी को जल न चढ़ाएं.
अक्षय तृतीया के दिन तुलसी के पौधे के आसपास कोई गंदगी न रखें. साथ ही तुलसी के पास जूते-चप्पल न रखें.
इसके अलावा, अक्षय तृतीया के दिन मां तुलसी की उपासना काले रंग के वस्त्र पहनकर न करें. बल्कि, हल्के रंग के वस्त्र धारण करें.
अक्षय तृतीया के दिन श्रीहरि और माता लक्ष्मी के भोग में तुलसी का प्रयोग करना न भूलें.
वहीं, अक्षय तृतीया के दिन महिलाएं तुलसी की पूजा खुले बालों में ना करें. सिर ढककर पूजा करें.