अक्षय तृतीया जरूर खरीदें ये 5 शुभ चीजें, सालभर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

18 Apr 2025

Aajtak.in

अक्षय तृतीया हिन्दू धर्म का एक अत्यंत शुभ और महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. 

अक्षय शब्द का अर्थ है- जो कभी क्षय न हो, जो कभी समाप्त न हो. यानी इस दिन किया गया हर पुण्यकर्म, हर जप, दान और पूजा का फल कभी खत्म नहीं होता है.

इस वर्ष अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी और यह दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की आराधना के लिए विशेष रूप से उत्तम माना जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि इस दिन विधिवत रूप से मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-शांति, धन-धान्य और समृद्धि का वास होता है.

मान्यता है कि इस दिन कुछ खास चीजों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी और कुबेर की कृपा प्राप्त होती है.  तो चलिए जानते हैं वे पाँच खास चीजें, जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन खरीदना माना जाता है बेहद शुभ.

अक्षय तृतीया पर रूई खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे जीवन में शांति बनी रहती है और घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती.

रूई

इस दिन सेंधा नमक खरीदना भी एक विशेष परंपरा है. हालांकि इसे इस दिन सेवन नहीं किया जाता, परंतु इसे घर लाने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह शुरू होता है.

सेंधा नमक

मिट्टी का बना घड़ा या अन्य पात्र अक्षय तृतीया के दिन अवश्य खरीदना चाहिए.  जो लोग सोना नहीं खरीद सकते उनके लिए मिट्टी के पात्र खरीदना बिल्कुल सोना खरीदने जैसा ही माना जाएगा.

मिट्टी के पात्र 

जौ को सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र माना गया है. इस दिन जौ खरीदकर मां लक्ष्मी को अर्पित करने से आर्थिक परेशानियाँ दूर होती हैं और पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

जौ

कौड़ियां मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तु मानी जाती हैं. अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी खरीदकर उसे मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित किया जाए, तो घर में धन, वैभव और समृद्धि का आगमन सुनिश्चित होता है.

कौड़ी