अक्षय तृतीया पर 24 साल बाद बनेगा अक्षय योग, मां लक्ष्मी के साथ कुबेर देवता भी देंगे धन

28 apr 2025

aajtak.in

अक्षय तृतीया इस बार 30 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. 

अक्षय तृतीया इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि 24 साल बाद अक्षय तृतीया पर दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. 

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, अक्षय तृतीया पर अक्षय योग और गजकेसरी बनने जा रहे हैं जिससे कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. इससे पहले अक्षय योग साल 26 अप्रैल साल 2001 अक्षय तृतीया के दिन बना था.

तो चलिए जानते हैं कि यह अक्षय योग और गजकेसरी योग मिलकर किन राशियों की किस्मत पलटेंगे.

मेष- अक्षय तृतीया पर गजकेसरी और अक्षय राजयोग मेष वालों को धन लाभ कराएंगे. करियर में तरक्की प्राप्त हो सकती है. कार्यों में सफलता हासिल होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

किन राशियों को लाभ

कर्क वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. नौकरी में इन्क्रीमेंट-प्रमोशन मिल सकता है.

कर्क

अक्षय तृतीया पर दोनों योगों के बनने से सिंह वालों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है. पुरानी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी. 

सिंह

अक्षय तृतीया पर धनु वालों को धन लाभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. व्यापारियों के लिए ये समय शुभ माना जा रहा है. 

धनु