laxmi 8274216 1280

अक्षय तृतीया की रात जरूर करें ये एक उपाय, बढ़ने लगेगा बैंक-बैलेंस

AT SVG latest 1
Akshaya Tritiya 2024 Gold

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस दिन सोने-चांदी जैसी मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी की जाती है और दान किया जाता है.

diya 6

इससे धन प्राप्ति और दान का पुण्य अक्षय बना रहता है. इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को है. कहते हैं कि अक्षय तृतीया की रात किए गए उपाय से धन-संपदा का वरदान मिलता है.

gold 2

1. सोने के एक चकोर टुकड़े पर 'श्रीं' लिखवाएं. अक्षय तृतीया पर इसे मां लक्ष्मी को अर्पित करें. फिर "ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मयै नमः" मंत्र का जाप करें.

उपाय

Money HD 675

मंत्र जाप के बाद इस सोने के टुकड़े को लाल धागे या चेन में डालकर गले में धारण करें. मां लक्ष्मी धनधान्य से आपकी तिजोरी भर देंगी.

laxmi 2

2. अक्षय तृतीया की रात मां लक्ष्मी को गुलाबी पुष्प अर्पित करें. देवी को स्फटिक की माला चढ़ाएं. फिर स्फटिक की माला से कम से कम 108 बार विशेष मंत्र का जाप करें.

laxmi 6

मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं और एक खास मंत्र का जाप करें. मंत्र होगा- "ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः". इसके बाद स्फटिक की माला को गले में पहन लें.

kaudi 1

3. अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को शंख, कौड़ी, कमल, मखाना और बताशा चढ़ाएं. उनके समक्ष चौमुखी दीपक जलाएं और लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें.

akshaya tritiya 2023 1

अक्षय तृतीया की रात ये उपाय करने वालों को के धन के भंडार हमेशा भरे रहेंगे. आय से अधिक खर्चे नियंत्रित होंगे. धन का संचय भी सरलता से हो पाएगा.