इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी जैसी मूल्यवान चीजों की खरीदारी से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की प्राप्ति होती है.
ज्योतिषविद कहते हैं कि अक्षय तृतीया पर खरीदारी हमेशा शुभ मुहूर्त देखकर ही करनी चाहिए. अशुभ घड़ी में खरीदारी करने वालों को अक्सर नुकसान हो जाता है.
इस बार अक्षय तृतीया पर एक ऐसी ही अशुभ घड़ी बन रही है, जिसमें आपको खरीदारी करने से बचना चाहिए. इस बार अक्षय तृतीया पर राहुकाल का साया रहेगा.
10 मई को अक्षय तृतीया के दिन राहुकाल का साया सुबह 10 बजकर 40 मिनट से दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. इस दौरान बाजार में खरीदारी करने से बचें.
हालांकि राहुकाल आरंभ होने से पहले और बाद में खरीदारी के चार शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं. आप इन शुभ मुहूर्तों में खरीदारी कर सकते हैं.
अक्षय तृतीया पर खरीदारी का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 5.33 बजे से सुबह 10.37 बजे तक रहेगा. इसके बाद दूसरा मुहूर्त दोपहर 12.18 बजे से दोपहर 1.59 बजे तक रहेगा.
अक्षय तृतीया पर खरीदारी का तीसरा मुहूर्त शाम 5.21 बजे से शाम 7.02 बजे तक रहेगा. जबकि चौथा मुहूर्त रात 9.40 बजे से रात 10.59 बजे तक रहेगा.
अक्षय तृतीया पर आप सोने-चांदी की चीजें खरीद सकते हैं. इसके अलावा, आप मिट्टी का घड़ा, बर्तन, कौड़ी, जौं, पीली सरसों, दक्षिणावर्ती शंख, श्रीयंत्र या धनिया भी खरीद सकते हैं.