अक्षय तृतीया पर कुबेर को मिला था धन का खजाना, ये एक काम कर आप भी हो सकते हैं धनी

अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन मां सोने-चांदी जैसी मूल्यवान चीजों की खरीदारी से इंसान का भाग्योदय होता है.

अक्षय तृतीया पर भगवान कुबेर की पूजा भी बहुत फलदायी मानी जाती है. कहते हैं कि अक्षय तृतीया की शुभ तिथि पर ही कुबेर महाराज को धन का भंडार मिला था.

धार्मिक कथा के अनुसार, कुबेर को अक्षय तृतीया के दिन ही शासन करने के लिए अल्कापुरी राज्य मिला था. उन्हें स्वर्ग में वित्त संभालने की जिम्मेदारी भी इसी दिन मिली थी.

इसलिए अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी के अलावा कुबेर देव की उपासना का भी विधान है. इनकी पूजा से मात्र से धन की आवक बढ़ती है और धन कोष अक्षय रहता है.

1. अक्षय तृतीया के दिन कुबेर देव को रोली, चंदन, अक्षत्, दूर्वा, कमलगट्टा, इत्र, लौंग, इलायची, सुपारी, धनिया, नैवेद्य, फल, फूल आदि अर्पित करें.

अक्षय तृतीया पर उपाय

फिर भगवान कुबेर के सामने बैठकर कुबेर चालीसा का पाठ करें. कहते हैं कि इस प्रयोग से धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं. इंसान हमेशा मालामाल रहता है.

2. अक्षय तृतीया पर कुबरे यंत्र की पूजा करें. पूजा के बाद इसे तिजोरी में स्थापित करें. इस एक उपाय से घर में धन का कभी अभाव नहीं होगा.

3. अक्षय तृतीया पर पूजा के बाद कुबरे देवता के चमत्कारी मंत्र 'ओम श्रीं ओम ह्रीं श्रीं ओम ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:' का 108 बार जाप करें.

कुबेर देव को जौ अर्पित करें. उन्हें नैवेद्य या धनिये की पंजीरी का भोग लगाएं. ये दिव्य उपाय आपके धन संबंधी सभी कष्ट दूर कर देगा. आर्थिक चिंताओं से मुक्त होंगे.