हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी.
अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की चीजें खरीदना शुभ होता है. ज्योतिषविद कहते हैं कि इस दिन तिजोरी में कुछ खास चीजें रखने से पूरे साल धन का अभाव नहीं होता है.
अक्षय तृतीया पर पीले कपड़े में 5 कौड़ी, थोड़ी सा केसर और चांदी का सिक्का के साथ बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे संपन्नता को जोड़कर देखा जाता है.
तंत्र-मंत्र में दक्षिणावर्ती शंख का विशेष महत्व है. इसे घर के पूजा स्थान या तिजोरी में रखने से माता लक्ष्मी स्वयं ही इसकी ओर आकर्षित होती हैं और रंक को भी राजा बना देती हैं.
Credit: Getty Images
बहेड़ा सहज सुलभ फल है. इसका पेड़ महुआ के पेड़ जैसा होता है. अक्षय तृतीया पर इसकी जड़ या पत्ते लाकर पूजा करें. फिर इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.
Credit: Getty Images
अक्षय तृतीया के दिन वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की स्थापना करें. दोनों में से किसी भी एक यंत्र को विधिवत रूप से पूजन करके उसे धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में रख दें.
अक्षय तृतीया पर श्रीफल को लाल कपड़े में रखकर उस पर कामिया सिन्दूर, देसी कपूर और साबुत लौंग चढ़ाएं. धूप-दीप देकर कुछ दक्षिणा अर्पित कर फिर तिजोरी या गल्ले में रख लें.
अक्षय तृतीया पर किए गए ये उपाय बड़े ही शुभ और फलदायी माने गए हैं. बेहतर होगा कि आप ये सभी उपाय शुभ मुहूर्त देखकर ही करें.