अक्षय तृतीया पर घर लाएं 5 रुपए की ये एक चीज, धन का अंबार लगा देंगी मां लक्ष्मी

इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया को साल की सबसे शुभ तिथियों और अबूझ मुहूर्तों में गिना जाता है.

ऐसा कहते हैं कि अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की चीजें खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनके आशीर्वाद से धन-धान्य व सुख-संपन्नता में वृद्धि होती है.

लेकिन महंगाई के इस दौर में सोना-चांदी खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में ज्योतिषविदों ने 5 रुपए की एक ऐसी चीज बताई है, जो आपकी आर्थिक स्थिति संवार सकती है.

अक्षय तृतीया को सर्वसिद्ध मुहूर्त माना गया है. अगर आप इस दिन कोई महंगी चीज नहीं खरीद पा रहे हैं तो बाजार से थोड़ा सा धनिया जरूर खरीद लाएं.

बाजार में आपको पांच रुपए में धनिया बड़े आराम से मिल जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में धनिया को खुशहाली और सुख-संपन्नता का प्रतीक माना जाता है.

इसलिए धनतेरस, नए साल या अक्षय तृतीया जैसी शुभ तिथियों पर इसे खरीदा जाता है. अक्षय तृतीया पर धनिये के कुछ विशेष प्रयोग भी लाभकारी माने गए हैं.

1. अक्षय तृतीय पर शाम के समय धनिया रखकर मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें. फिर अगले दिन सुबह इस धनिये को गमले या हर-भरे बाग में बिखेर दें. आपको धन लाभ होगा.

उपाय

2. अक्षय तृतीया पर खरीदे गए धनिये को पूजा के बाद घर के मंदिर में संभालकर रखें. फिर 7 दिन बाद इसे गाय को खिला दें. आपकी आर्थिक स्थिति संवर जाएगी.