अक्षय तृतीया पर 12000 आमों से सजा मुंबा देवी मंदिर, भक्तों ने लिया आशीर्वाद

01 May 2025

aajtak.in

30 अप्रैल को देशभर में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया गया. इस दिन लोगों ने बाजारों में जमकर खरीदारी की. दऱअसल इस दिन नई चीजों की खरीदारी शुभ मानी जाती है.

इस अवसर पर मुंबई स्थित ऐतिहासिक मुंबा देवी मंदिर में एक प्राचीन परंपरा को पुनर्जीवित किया गया.

हर वर्ष की तरह, इस बार भी मंदिर को फलों के राजा– आम से सजाया गया. इस सजावट में लगभग 12 हजार आमों का इस्तेमाल किया गया.

Representational Photo: Getty Images

इस सुंदर सजावट ने भक्तों और दर्शकों को आकर्षित किया और एक अलौकिक धार्मिक वातावरण की अनुभूति कराई.

Representational Photo: Getty Images

मंदिर के पुजारी संदीप भट्ट ने जानकारी दी कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर किसी भी अच्छे कार्य का फल कई गुना होकर मिलता है.

Representational Photo: Getty Images

इसलिए मंदिर को मौसमी फल, विशेष रूप से आम से सजाया जाता है, जो न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि समृद्धि और शुभता का संदेश भी देता है.

Representational Photo: Getty Images

भक्तों का मानना है कि इस दिन मां मुंबा देवी की विशेष पूजा-अर्चना करने से जीवन में स्थायी सुख-समृद्धि आती है.

मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने इस पारंपरिक सजावट के बीच पूजा कर पुण्य प्राप्त किया.