24 APR 2025
सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया सोने-चांदी की खरीदारी और कोई नया कार्य शुरू करने के लिए उत्तम दिन माना जाता है.
इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 30 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग भी बन रहा है.
इस दिन चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी राजयोग बनेगा. जबकि शुक्र के अपनी उच्च राशि में प्रवेश करने से मालव्य राजयोग बनेगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया पर बन रहे ये शुभ संयोग तीन राशि के जातकों की किस्मत संवार सकते हैं.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों की आय में जबरदस्त बदलाव आ सकता है. आय के नए-नए स्त्रोत बन सकते हैं. धनधान्य की प्राप्ति होगी.
धनु- धनु राशि के जातकों के ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. धन लाभ के कई अवसर आपको मिलेंगे.
धनु राशि के अविवाहित जातकों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में मिठास आएगी.
कुंभ- धन लाभ के योग बनेंगे. वाहन-जमीन खरीदने को योग बनते दिख रहे हैं. हर कार्यों में सफलता मिलेगी. जीवन में सकारात्मकता का संचार होगा.