16 APR 2025
इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा. कहते हैं कि इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद रहता है.
लेकिन सोने-चांदी की महंगी चीजें खरीदना हर किसी के बस में नहीं है. इसलिए हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें घर लेने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं.
मिट्टी के बर्तन- इस दिन पर मिट्टी के बर्तन, जैसे कि पानी के लिए मिट्टी का घड़ा खरीदना और इसका दान करना शुभ होता है.
जौ या गेहूं- जौ और गेहूं अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा का प्रतीक है. अक्षय तृतीया के दिन घर में जौ या गेहूं खरीद के लाना शुभ माना जाता है और घर में बरकत लाता है.
धान (चावल)- इस दिन आप थोड़े से चावल खरीदकर, उन्हें पूजा में अर्पित करके गरीबों में दान कर सकते हैं. घर में सुख-समृध्दि बढ़ाने वाला धान एक शुभ अनाज है.
पूजा सामग्री- अक्षय तृतीया के दिन धूप, दीप, अगरबत्ती, चंदन, या रोली जैसी पूजा सामग्री को खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
किताबें या ज्ञानवर्धक चीजें- ज्ञान को अक्षय माना जाता है. इसलिए, इस दिन धार्मिक या ज्ञानवर्धक पुस्तकें खरीदना और पढ़ना भी शुभ फलदायी होता है.
तुलसी का पौधा- तुलसी के पौधे को हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है. इस दिन तुलसी का पौधा लगाना और उसकी सेवा करना घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है.
श्रद्धानुसार दान- अक्षय तृतीया दान का पर्व है. इस दिन आप गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, या धन दान कर सकते हैं.