अक्षय तृतीया के दिन भूलकर न करें ये गलतियां, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

इस साल अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. 

अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है और सोना खरीदना तो बहुत ही अच्छा माना जाता है. 

ज्योतिषियों की मानें तो, अक्षय तृतीया पर कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन, इस दिन भूलकर भी प्लास्टिक, एल्युमिनियम या स्टील के बर्तन और सामान न खरीदें. 

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी के साथ साथ भगवान विष्णु की भी उपासना करें. 

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जुआ और झूठ जैसे गलत कार्यों से सावधान रहना चाहिए. 

इस दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार नहीं देने चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

अक्षय तृतीया के दिन प्याज, लहसुन, मांस आदि का सेवन भूलकर नहीं करना चाहिए.

अक्षय तृतीया के दिन पूजा स्थान, तिजोरी या धन स्थान को भूलकर भी गंदा न रहने दें. इन जगहों पर गंदगी रहने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.  

अक्षय तृतीया के दिन काल रंग के कपड़े भी धारण नहीं करने चाहिए.