इस बार अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को मनाई जाएगी. इसी दिन बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे.
बुध के मेष में प्रवेश करते ही उसका संयोग सूर्य से बनेगा जिससे बुधादित्य योग का निर्माण होगा.
इसके अलावा, अक्षय तृतीया पर बुध की युति शुक्र के साथ भी होगी, जिससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा.
अक्षय तृतीया पर बुधादित्य योग और लक्ष्मी नारायण योग के बनने से इस पर्व का महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा और कुछ राशियां मालामाल हो जाएंगी.
अक्षय तृतीया पर बुध का गोचर बड़ा ही शुभ माना जा रहा है. व्यापार में अच्छा लाभ होगा. रुके हुए पैसे प्राप्त होंगे. मां लक्ष्मी की कृपा से निवेश भी कर सकते हैं. नौकरी में तरक्की के योग हैं.
अक्षय तृतीया पर बनने जा रहे लक्ष्मी नारायण योग से मिथुन वाले सुख समृद्धि पाएंगे. आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी. करियर में लाभ होगा. भाग्य का साथ भी प्राप्त होगा.
अक्षय तृतीया पर बुध का गोचर सिंह वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. ये समय व्यापारियों के लिए अच्छा माना जा रहा है. पैसों के लेनदेन से सावधान रहना होगा.
तुला वाले कारोबार में तरक्की पाएंगे. लाभ के नए मार्ग खुलेंगे. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. इस समय सेहत बहुत ही अच्छी हो जाएगी.
मकर वाले सभी कार्यों में नए अवसर प्राप्त होंगे. इस समय मकर वालों को धन कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे. कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे.