By: Aajtak.in

अक्षय तृतीया पर करें ये शुभ काम, बरसेगा धन ही धन 

अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाएगा. इस बार अक्षय तृतीया 22 मार्च, शनिवार को मनाई जाएगी. 

अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. 

इसी दिन बद्रीनाथ के कपाट और वृदांवन में बांके बिहारी के चरण दर्शन भी होते हैं. 

आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर कौन से शुभ कार्य करने चाहिए. 

अक्षय तृतीया के दिन विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी की पूजा करना बेहद शुभ माना जात है. पूजा करते समय इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनें.

विष्णु भगवान की पूजा

अक्षय तृतीया के दिन सोने और चांदी के आभूषण खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इससे पूरे साल घर में सुख और समृद्धि आती है. 

सोना चांदी खरीदें

अक्षय तृतीया के दिन नया व्यापार शुरू करने से तरक्की प्राप्त होती है. 

नया बिजनेस

अक्षय तृतीया के दिन नए घर में प्रवेश करना बेहद शुभ माना जाता है. वह घर हमेशा खुशहाली लेकर आएगा.

गृह निर्माण 

इस दिन तिजोरी में एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में बांधकर रखना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

 तिजोरी में रखें ये चीजें

अक्षय तृतीया के दिन तर्पण करना और तीर्थ स्थान पर जाना काफी शुभ माना जाता है. इससे आपको पूरे साल फायदा मिलता है. 

तर्पण