अक्षय तृतीया पर बनेगा मालव्य राजयोग, बदलेगी इन राशियों की किस्मत 

26 APR 2025

इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व वाले दिन गजकेसरी और मालव्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. इस राजयोग से कुछ राशियों की किस्मत पलट जाएगी और इन राशि वालों के लिए आकस्मिक धनलाभ के योग भी बन रहे हैं.

1- वृष- गजकेसरी और मालव्य राजयोग का बनना वृष राशि वाले लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है. यह गजकेसरी राजयोग आपकी गोचर कुंडली से लग्न स्थान पर है तो वहीं मालव्य राजयोग इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है.

इसलिए इस समय आपकी इनकम में अच्छी वृद्धि हो सकती है. साथ ही इस समय आपकी आय के नए-नए माध्यम बन सकते हैं. वहीं आप नए-नए विचारों पर काम करना पसंद करेंगे, जिससे बिजनस में अच्छी तरक्की होगी. 

2- धनु- गजकेसरी और मालव्य राजयोग का बनना धनु राशि के जातकों के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है क्योंकि चंद्रमा और गुरू की युति आपकी राशि के चतुर्थ स्थान पर बनेगी. इसलिए इस दौरान अपको समय-समय पर आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं.

साथ ही इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. वहीं सिंगल जातकों के लिए विवाह के अच्छे योग भी बन रहे हैं. साथ ही इस दौरान विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है.

 3- कुंभ- कुंभ राशि वाले लोगों के लिए गजकेसरी और मालव्य राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है क्योंकि गजकेसरी राजयोग आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर बनेगा, तो वहीं मालव्य राजयोग आपकी राशि से धन स्थान पर बनने जा रहा है. 

इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रॉपर्टी का सुख मिल सकता है. साथ ही जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. आर्थिक योजनाएं सफल होंगी.

वहीं इस समय आपको फंसा हुआ धन भी मिल सकता है. साथ ही आपको कार्यों की सिद्धि हो सकती है.