29 May 2025
aajtak.in
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार अक्सर अपनी धार्मिक यात्राओं को लेकर चर्चाओं में रहता है.
सनातन धर्म के प्रति उनकी गहरी आस्था की कई तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे सामने आती रहती हैं.
गुरुवार, 29 मई की सुबह रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी असम के गुवाहाटी स्थित प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
Credit: ANI
आकाश अंबानी ने गले में माला और लाल रंग का वस्त्र धारण कर रखा था. यहां कामाख्या मंदिर के पुजारियों द्वारा उनका स्वागत भी किया गया.
Credit: ANI
कामाख्या मंदिर के दर्शन से ठीक पहले आकाश अंबानी ने ओडिशा के श्री जगन्नाथ पुरी के दर्शन भी किए थे, जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा की थी.
Credit: ANI
श्री जगन्नाथ पुरी के पुजारी ने बताया कि आकाश अंबानी जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए बुधवार को आने वाले थे. लेकिन, किसी कारणवश वह आज दोपहर 1:30 मिनट पर दर्शन करने पहुंचे.
Credit: ANI
जगन्नाथ पुरी मंदिर के पुजारी ने यह भी बताया कि आकाश अंबानी पहली बार भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर काफी खुश नजर आए. दर्शन के बाद आकाश ने भगवान जगन्नाथ को एक मंदिर भी भेंट में दिया.
Credit: ANI
इससे पहले आकाश अंबानी की मां नीता अंबानी ने भी भगवान जगन्नाथ के लिए मंदिर दान किया था. यह परंपरा उनके परिवार में पहले से चली आ रही है.