19 अगस्त को भाद्रपद की पहली एकादशी, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

12 Aug 2025

PC: AI Generated

19 अगस्त को अजा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. कहते हैं कि जो भी श्रद्धालु भगवान विष्णु के ऋषिकेश स्वरूप की उपासना करता है, उसे मृत्यु के बाद विष्णु लोक मिलता है.

PC: AI Generated

ज्योतिषियों की मानें तो अजा एकादशी के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.

PC: Pixabay

1. अजा एकादशी के दिन शुद्ध और सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए. इस दिन लहसुन, प्याज, मांसाहारी से परहेज करें.

PC: Pixabay

2. अजा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को स्पर्श नहीं करना चाहिए और न ही उसमें जल अर्पित करना चाहिए.

PC: AI Generated

दरअसल तुलसी में देवी लक्ष्मी का वास होता है. और एकादशी के दिन देवी तुलसी का निर्जला उपवास रहता है.

PC: AI Generated

3. अजा एकादशी के दिन व्रत रखने वाले काले वस्त्र पहनकर पूजा न करें. इस दिन पीले या केसरी रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है.

PC: Unsplash

4. अजा एकादशी के दिन नाखून, बाल या दाढ़ी कटवाने से बचें. इस दिन ब्रह्मचर्या का पालन करना उचित होता है.

Getty Images

5. इस दिन घर के द्वार पर आए लोगों का अपमान बिल्कुल न करें. किसी को अपशब्द कहने से बचें.

Getty Images