18 दिसंबर 2022 सुमित कुमार

नए साल में 13 महीने का होगा हिंदू कैलेंडर, जानें क्या है मामला

साल 2023 बेहद खास रहने वाला है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आने वाला साल 12 की बजाए 13 महीनों का रहने वाला है.

नए साल में भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना एक नहीं, बल्कि दो महीने का रहेगा. ऐसा अधिक मास की वजह से होगा.

ज्योतिषियों की मानें तो अधिक मास के कारण 19 साल बाद श्रावण मास दो महीने का होने जा रहा है.

नए साल में अधिकमास 18 जुलाई 2023 से प्रारंभ होगा और 16 अगस्त 2023 तक रहेगा. इसमें शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं.

चूंकि ये महीना श्रावण मास के साथ लग रहा है, इसलिए भगवान शिव की पूजा के लिए उनके भक्तों को ज्यादा समय मिल पाएगा.

हिंदू कैलेंडर में हर तीन साल में एक अतिरिक्त महीना जुड़ जाता है, जिसे अधिकमास, मलमास या पुरुषोत्तम कहते हैं.

क्या है मलमास?

सूर्य वर्ष 365 दिन और 6 घंटे का होता है. जबकि चंद्र वर्ष 354 दिनों का होता है. दोनों वर्षों के बीच लगभग 11 दिनों का अंतर होता है.

हर साल घटने वाले इन 11 दिनों को जोड़ें तो ये एक माह के समान होते हैं. इसी अंतर को पाटने के लिए 3 साल में एक अधिकमास आता है.