कितने वर्ष जिएंगे प्रेमानंद महाराज? एक्टर आशुतोष राणा को खुद बताया

4 Mar 2025

Aajtak.in

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दरबार में बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने हाजिरी लगाई. इस दौरान दोनों के बीच ढेर सारी खास बातचीत हुई.

इस वार्तालाप में आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि उनका परिवार हमेशा उनकी अच्छी सेहत की कामना करता है.

आशुतोष राणा ने कहा, 'आपकी उम्र अभी करीब 55-56 वर्ष है और हमें लगता है कि आप करीब 80-85 साल की लंबी आयु का आनंद लेंगे.'

यह सुनकर प्रेमानंद हंस पड़े और बोले, 'एक बार एक संत ने मुझसे कहा कि हे महात्मा तुम्हारे चेहरे पर निराशा सी दिखाई पड़ रही है.'

तो प्रेमानंद जी ने जवाब दिया, 'हां मेरी दोनों किडनी खराब है और मैं कभी भी मर सकता हूं. तब उन्होंने कहा- अभी नहीं, 80 वर्ष.'

फिर प्रेमानंद जी मुस्कुराते हुए कहा, 'इस बात को 20 वर्ष हो चुके हैं और करीब 55-56 वर्ष आयु है.'

इस दौरान आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज को शिव तांडव भी सुनाया, जिसे सुनकर प्रेमानंद महाराज बहुत प्रसन्न हो गए.

इसके बाद आशुतोष राणा ने प्रेमानंद जी को फूलों की माला पहनाई और उन्हें एक छोटा सा शिवलिंग भी अर्पित किया.