WhatsApp Image 2025 04 20 at 102559 AM 1ITG 1745125073476

कामाख्या मंदिर में माता के इस हिस्से की होती है पूजा, जया किशोरी ने बताया इससे जुड़ा रहस्य

AT SVG latest 1

20 apr 2025

aajtak.in

GettyImages 1739366872

कामाख्या मंदिर गुवाहाटी (असम) के नीलांचल पर्वत पर स्थित है. माता के सभी शक्तिपीठों में से कामाख्या शक्तिपीठ बहुत ही सर्वोत्तम है. 

Snapinstaapp 365812096 533472648920180 6019071117825276749 n 1080

चलिए जया किशोरी से जानते हैं कि कामाख्या मंदिर में कौन सा रहस्य है और क्यों वो मंदिर इतना शक्तिशाली है.

Snapinstaapp 372694112 1030452804775875 3936216502409912987 n 1080

जया किशोरी के मुताबिक, 'अगर कामाख्या मंदिर कोई औरत जाए तो वो और ज्यादा शक्तिशाली महसूस करती है. उस मंदिर में ये बताया गया है कि स्त्री के शरीर का हर हिस्सा बहुत ही शक्तिशाली होता है.'

gettyimages 1183950294 612x612 1

जया किशोरी कहती है कि ' कामाख्या मंदिर में माता के यौनि भाग की पूजा की जाती है वो बहुत ही शक्तिशाली भाग है लेकिन असल जिंदगी में महिला के उस हिस्से को शक्तिहीन माना जाता है. और वहां पर लोग उस हिस्से की पूजा करते हैं.'

main qimg ec81d06bc533d82e05fc097c3a584c1f

जया किशोरी ने बताया कि एक प्रसंग के मुताबिक, 'माता सती के प्रति भगवान शिव का मोह भंग करने के लिए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के मृत शरीर के 51 भाग किए थे. जिस जिस जगह पर माता सती के शरीर के अंग गिरे, वो सभी शक्तिपीठ कहलाए.'

GettyImages 1921257774

ऐसा माना जाता है कि असम के कामाख्या में माता सती का एक अंश गिरा था और उसी से कामाख्या शक्तिपीठ की उत्पत्ति भी हुई. 

g9b9536d3b 1718022551

जया किशोरी ने ये भी बताया कि  'कामाख्या मंदिर तंत्र विद्या का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. लाखों की संख्या में अघोरी बाबा माता की पूजा करने आते हैं .' 

gettyimages 1151241868 612x612 1

इस शक्तिपीठ से जुड़ा एक रोचक तथ्य ये भी है कि क्योंकि यहां माता का योनि भाग गिरा था जिसकी वजह से माता हर साल तीन दिनों के लिए रजस्वला होती हैं. जिस दौरान मंदिर बंद कर दिया जाता है.