शिवरात्रि पर शिव पूजा के दौरान न करें ये 7 गलतियां, महादेव हो जाएंगे नाराज

23 July 2025

PC: AI  Generated

सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस बार ये तिथि 23 जुलाई, बुधवार की सुबह 04:39 से शुरू होगी जो रात 02:29 तक रहेगी. 

PC: AI  Generated

शिवरात्रि भगवान शिव की आराधना का सबसे पावन दिन होता है.  इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं.  

PC: AI  Generated

लेकिन कई बार अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो हमारी पूजा को निष्फल कर सकती हैं. अगर आप भी इस शिवरात्रि महादेव की कृपा पाना चाहते हैं, तो इन 7 बातों  का ख्याल रखें.

PC: AI  Generated

शिवरात्रि पर सफेद, पीले या हल्के रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.  काला रंग नकारात्मकता से जुड़ा माना जाता है, इसलिए इस दिन इसे पहनने से बचें.

1. काले कपड़े न पहनें

PC: AI  Generated

भगवान शिव को ये दोनों फूल पसंद नहीं हैं.  इनकी जगह आप सफेद फूल जैसे धतूरा, आक या कमल चढ़ा सकते हैं.

2. केतकी और केवड़े के फूल न चढ़ाएं

PC: AI  Generated

तुलसी माता भगवान विष्णु को समर्पित हैं, इसलिए शिवलिंग पर तुलसी चढ़ाना वर्जित माना गया है.

3. तुलसी के पत्ते न चढ़ाएं

PC: AI  Generated

शिवलिंग की परिक्रमा आधी ही करनी चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार एक पूरा चक्कर लगाना अशुभ माना जाता है. 

4. पूरी परिक्रमा न करें

PC: AI  Generated

बेलपत्र ताजे और साफ-सुथरे होने चाहिए.  फटे या सूखे बेलपत्र चढ़ाने से पूजा का फल नहीं मिलता.

5. कटे-फटे बेलपत्र न चढ़ाएं

PC: AI  Generated

शिवलिंग पर दूध चढ़ाते समय तांबे का बर्तन इस्तेमाल करें.  कांसे या एल्यूमिनियम के बर्तन से दूध चढ़ाना ठीक नहीं माना जाता.

6. कांसे के बर्तन से दूध न चढ़ाएं

PC: AI  Generated

शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घी और शहद से अभिषेक करना उत्तम होता है. नारियल पानी से अभिषेक करना अशुभ माना जाता है.

7. नारियल पानी से अभिषेक न करें

Credit: Credit name