धार्मिक स्थल पर अजनबियों से कभी न लें ये 4 चीजें, बढ़ सकती है मुसीबत

28 July 2025

PC: AI Generated

मंदिरों में दी जाने वाली हर वस्तु पवित्र होती है, लेकिन आज के समय में सतर्क रहना भी जरूरी है.

PC: AI Generated

कोई चीज अगर किसी अजनबी से मिल रही है, चाहे वह कितनी भी धार्मिक क्यों न लगे, उसे सोच-समझकर ही स्वीकार करें.  सुरक्षा और शुद्धता दोनों जरूरी हैं. आइए जानते हैं वे 5 चीजें कौन-सी हैं

PC: AI Generated

भस्म यानी विभूति एक बेहद पवित्र वस्तु मानी जाती है, जिसे कई बार पेड़ की छाल, गोबर या यहां तक कि शव की राख से भी बनाया जाता है.  मंदिरों में पुजारी इसे आशीर्वाद के रूप में देते हैं.

पवित्र भस्म (विभूति)

PC: AI Generated

लेकिन अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको भस्म देता है, तो उसमें नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नीयत हो सकती है.  ऐसी मान्यता है कि कोई व्यक्ति बुरी भावना से यह दे तो यह आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

PC: AI Generated

कुछ मंदिरों में गुड़िया या छोटी मूर्तियां देखी जाती हैं.  ये दिखने में मासूम होती हैं, लेकिन कई बार इनका प्रयोग किसी के जीवन में बुरी शक्तियों को लाने के लिए किया जाता है.

गुड़िया और मूर्तियां

PC: AI Generated

ऐसी चीजें अजनबियों से लेकर घर लाना अशुभ हो सकता है.  इसलिए इन्हें सिर्फ विश्वसनीय पुजारी या जान-पहचान के व्यक्ति से ही लें.

PC: AI Generated

कुमकुम यानी लाल रंग का चूर्ण, जो तिलक लगाने या पूजा के काम में आता है. मंदिर में यह आम तौर पर प्रसाद के रूप में दिया जाता है, लेकिन अगर कोई अजनबी आपको कुमकुम दे, तो उसे न लें.

कुमकुम

PC: AI Generated

वह खराब क्वालिटी का हो सकता है जिससे त्वचा पर एलर्जी या जलन हो सकती है. कभी-कभी यह नकारात्मक ऊर्जा से भी भरा हो सकता है.

PC: AI Generated

नारियल भी भगवान को अर्पित की जाने वाली पवित्र वस्तु है.  लेकिन अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको नारियल दे, तो सतर्क रहें.

नारियल

PC: AI Generated

यह किसी विशेष तांत्रिक प्रयोग में इस्तेमाल हुआ हो सकता है. अगर नारियल पर कुमकुम लगा हो या उसमें से धुंआ निकल रहा हो, तो उसे बिल्कुल न छुएं.

PC: AI Generated