समुद्र मंथन से निकली ये 5 चीजें घर लाने से नहीं होती धन की कमी

विष्णु पुराण के अनुसार, समुद्र मंथन से 14 बहुमूल्य रत्न निकले थे. इनमें से 5 रत्न ऐसे हैं, जिन्हें घर में रखने सुख संपन्नता बढ़ती है.

ऐरावत हाथी- हाथियों में श्रेष्ठ ऐरावत हाथी समुद्र मंथन से निकला था. सफेद रंग के ऐरावत हाथी में उड़ान भरने की शक्ति थी. 

वास्तु के अनुसार, घर में क्रिस्टल या सफेद पत्थर का हाथी रखने से सुख, समृद्धि का वास होता है.

पांचजन्य शंख- समुद्र मंथन के 14 रत्नों में से एक पांचजन्य शंख भी है. ये बहुमूल्य शंख भगवान विष्णु ने अपने पास रख लिया था.

पांचजन्य शंख को घर के मंदिर में रखना बहुत शुभ होता है. इसके घर में रहने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

उच्चै:श्रवा घोड़ा- सफेद रंग का उच्चै:श्रवा घोड़ा भी समुद्र मंथन से निकला था. यह घोड़ा असुरों के राजा बलि को मिला था.

ऐसा कहते हैं कि घर में सफेद घोड़े की प्रतिमा या तस्वीर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है.

पारिजात के फूल- हिंदू धर्म में पारिजात के वृक्ष का विशेष महत्व बताया गया है. पारिजात का वृक्ष समुद्र मंथन से ही निकला था.

भगवान के समक्ष पारिजात के फूल चढ़ाना बहुत शुभ होता है. घर में बिखरी पारिजात की खुशबू उन्नति, संपन्नता के द्वार खोलती है.

अमृत कलश- समुद्र मंथन में सबसे आखिर में अमृत कलश बाहर आया था. ये कलश भगवान धन्वंतरि लेकर समुद्र से निकले थे.

जिस घर में अमृत कलश स्थापित होता है, वहां दुख-मुसीबत कभी घेरा नहीं डालते. इससे अरोग्य का भी वरदान प्राप्त होता है.