प्रेमानंद जी महाराज ने बताया, व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर देती हैं 3 बातें

16 OCT 2024

aajtak.in

वृंदावन-मथुरा के मशहूर बाबा प्रेमानंद जी महाराज जीवन और अध्यात्म से जुड़े कई विषयों पर अपने उपदेश देते हैं. हाल ही में उन्होंने इंसान की बुरी आदतों के बारे में बताया.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि व्यक्ति को कामभोग, कंचन, कीर्ति जैसे प्रलोभनों से दूर रहना चाहिए. इसके अलावा सिद्धियों के प्रलोभन से भी दूर रहना चाहिए. साथ ही व्यक्ति को भयमुक्त भी रहना चाहिए.

प्रेमानंद महाराज आगे बताते हैं कि मन इतना चंचल होता है कि किसी भी बात पर फिसल जाता है. लेकिन, विश्वास नहीं फिसलता है.

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जिस व्यक्ति को कामभोग की लालसा होती है उसको भगवान भी छोटे नजर आते हैं. उन लोगों को कामभोग भगवान से ज्यादा आनंद देता है.

दूसरी आदत है पैसा-रुपया जिसे कंचन कहा जाता है. जब साधक जीवन में सही राह पकड़ता है तो धीरे धीरे उसको  पैसे का लालच आने लगता है, जो उसका जीवन नष्ट कर देता है.

आखिरी बुरी आदत है सिद्धियों का प्रलोभन. जिस व्यक्ति में सिद्धियों का प्रलोभन हो जाए उसे ईश्वर कभी माफ नहीं करते हैं.

लेकिन, अगर कोई सिद्धियों का त्याग कर दे तो फिर उसके अंदर भय प्रवेश करता है जैसे जीवन रूपी भय. 

फिर, धीरे धीरे वह व्यक्ति भगवान से मन हटाकर अपने में लगा लेता है और अपनी ही दुनिया में खो जाता है.