20 apr 2025
aajtak.in
ज्योतिष गणना के अनुसार, 21 अप्रैल का दिन बहुत ही खास रहने वाला है. कल सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा और ब्रह्मांड के ग्रहों में कुछ बदलाव होगा.
दरअसल, कल रात 9 बजकर 9 मिनट पर हजारों उल्का पिंडों का पुंज एक दिव्य शक्ति के साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा.
ज्योतिर्विदों की मानें तो, यह 9 बजकर 9 मिनट के समय अगर आप कुछ मेनिफेस्ट करा जाए या इच्छा मांगी जाए तो वो पूरी होती है.
तो चलिए जानते हैं कि कल के दिन कैसे हर व्यक्ति की इच्छा पूरी होगी.
आपको करना ये है कि 9 बजकर 9 मिनट के समय आसमान और यूनिवर्स की तरफ देखकर अपनी इच्छा मांगनी है.
फिर, आंखें खोलकर प्रार्थना या मेनिफेस्ट करनी है कि जीवन की जो समस्याएं हैं वो दूर हो जाए. लेकिन, अपनी इच्छा किसी को बतानी नहीं है.
ज्योतिषियों की मानें तो, यूनिवर्स आपको उस समय सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा, जो मांगेंगे वो सब आपको मिलेगा.