26 apr 2025
aajtak.in
कई बार जब आप मोबाइल या घड़ी देखते हैं या सड़क पर किसी गाड़ी को देखते हैं तो उनपर कुछ खास अंक लिखे होते हैं.
जैसे- 11, 333, 55 या 555 आदि. इन नंबरों को अंकज्योतिष में एंजेल नंबर के नाम से जाना जाता है.
अंकज्योतिष में हर एंजेल नंबर का मतलब अलग होता है. तो चलिए जानते हैं कि इनका महत्व.
अगर 111 बार बार दिखता है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कुछ नया होने वाला है. या आप किसी नए काम की शुरुआत करने वाले हैं.
अगर आपको 22 बार बार दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब कि आप अपने आने वाला समय अपने परिवार या दोस्तों के साथ बिताएंगे.
इसके अलावा, अगर आपको 3 नंबर बार बार दिखाई दे रहा है तो ये वक्त है करियर में कुछ नया करने का है.
अगर आपको 4 अंक बार बार दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आपके लाइफ में कोई चीज मिसमैनेज्ड है जिसको आपको सुधारना पड़ेगा.
अगर आपको 5 नंबर बार बार दिखाई दे रहा है तो आपके जीवन में कुछ शुभ अचानक घटने वाला है जिससे आपको लाभ होगा.