31 July 2024
Credit: The Mind Journal
आपके सामने तीन तरह के शंख हैं, इनमें से आपको अपनी पसंद के मुताबिक किसी एक को चुनना है. इसके आधार पर हम आपको पर्सनैलिटी बताएंगे.
Credit: The Mind Journal
ये शंख एक मजबूत बाहरी भाग का दावा करता है, जो सुरक्षा, सुरक्षित माहौल और जगह का आभास कराता है.
Credit: The Mind Journal
जिस तरह इस शंख में रहने वाला प्राणी अच्छी तरह से सुरक्षित रखता है, उसी तरह आप भी दुनिया की परेशानियों से सुरक्षा और आश्रय चाहते हैं.
Credit: The Mind Journal
अगर आपने इस शंख का चुनाव किया है, जो सूर्य की तरह दिखता है और अपनी किरणें बिखेरता है तो आपकी आंतरिक इच्छा है कि आप ऐसे व्यक्ति होंजो हमेशा संतुलित रहे.
Credit: The Mind Journal
जो हर किसी और हर चीज का ख्याल रखता हो. ये सारे गुण सराहनीय हैं, लेकिन अंदर से आप थका हुआ महसूस करते हैं और ऐसा व्यक्ति बनने से बचते हैं जिसे हमेशा सभी के लिए मौजूद रहना पड़ता है.
Credit: The Mind Journal
इस शंख का बाहरी हिस्सा बहुत ठोस, चिकना और चमकदार दिखता है लेकिन यह बंद है.
Credit: The Mind Journal
यह संकेत देता है कि आप अभी भी उस चीज़ पर अपनी उम्मीदें लगाए बैठे हैं जो आपके लिए अच्छी हो सकती थी लेकिन अब आपके लिए उपलब्ध नहीं है.
Credit: The Mind Journal