IQ Quiz: IQ Quiz: तस्वीर में छिपी एक गलती, 9 सेकेंड में ढूंढने का चैलेंज

18 Jan 2024

क्या आपकी आंखें भी बाज से तेज हैं, अगर हां तो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं ये आईक्यू क्विज, जिसमें आपको तस्वीर में छिपी गलतियों को पहचानना है.

Image: Freepik

तस्वीर में एक टेबल दिखाई दे रहा है, जिसके ऊपर किताबें, पौधा, कॉफी कप और पेंसिल रखी है. इस फोटो में एक गलती है, जिसे आपको सिर्फ 9 सेकेंड में खोजना है.

Image: Themindsjournal

इस इमेज क्विज में गलती ढूंढने के लिए तस्वीर को ध्यान से देखिए.

Image: Themindsjournal

गौर से देखने पर आपको नीले रंग की किताब पर लिखे शब्द उल्टे दिखाई देंगे. यही इस क्विज का सही जवाब है.

Image: Themindsjournal

अगर आपने इस क्विज का जवाब 6 सेकेंड में दिया है तो इसका मतलब आपकी आंखें बाज की तरह तेज हैं. 

Image: Freepik

अगर आपने ये क्विज पूरे 9 सेकेंड में सॉल्व किया है तो इसका मतलब आप चीजों को बहुत ध्यान से देखते हैं और सोच-समझकर जवाब देते हैं.

Image: Freepik

अगर आप इस क्विज का आंसर नहीं दे पाए तो चिंता की कोई बात नहीं ये सिर्फ एक गेम है और खेल में तो हार-जीत लगी रहती है. 

Image: Freepik