16 August 2024
ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें आपके दिमाग की कसरत करवाती हैं और ऑब्जर्वेशन स्किल दुरुस्त होती है. जिससे माइंड फ्रेश होता है. तो आज भी हम आपके लिए ऐसा ही कुछ लेकर आए हैं.
आपके सामने जो तस्वीर है उसमें एक कमरे में बुजुर्ग महिला कुर्सी पर बैठी स्कार्फ बुन रही हैं. उनके आसपास कई ऊन के गोले पड़े हैं. कुछ उनके पास कुर्सी पर हैं तो कुछ जमीन पर गिरे हुए हैं.
इन सबके बीच एक बॉल है, जो आसानी से नजर नहीं आ रही है. इसमें आपको बॉल ढूंढनी है. ये काम आपको 7 सेकंड के अंदर-अंदर करना है.
अगर आपको बॉल मिल गई है तो आप वाकई तेज दिमाग के इंसान हैं लेकिन अगर आपको बॉल नहीं मिली तो आप यहां देख सकते हैं.