17 June 2024
हम आपके लिए एक पुरानी पेंटिंग लेकर आए हैं, जिससे आपके देखने की क्षमता का टेस्ट होगा. तो क्या आप चैलेंज स्वीकार करने और अपनी ऑब्जर्वेशन स्किल को टेस्ट करने के लिए तैयार हैं.
आपको इस तस्वीर में बच्चे की मां को ढूंढना है. ये काम आपको केवल 5 सेंकड में करना है.
इस विंटेज पेंटिंग में एक भूखे बच्चे को दिखाया गया है, जो दूध की बोतल पकड़े हुए है, लेकिन उसमें बच्चे की मां गायब है!
बच्चे पर एक दुपट्टा लिपटा हुआ है और हाथ में दूध की बोतल पकड़े हुए है. हालांकि, इस तस्वीर में उसकी मां भी है, जो आसानी से दिखाई नहीं दे रही है.
क्या आप ढूंढ पाये बच्चे की मां? अगर नहीं तो फोटो को राइट ओर घुमाइए और आप अपनी आंखों के सामने मां का चेहरा देखेंगे.