16 May 2024
Credit: Freepik
ब्लड ग्रुप चार प्रकार के होते हैं- A, B, O and AB. आज हम इसी के आधार पर आपकी पर्सनैलिटी बताएंगे.
Credit: Freepik
Mind General के मुताबिक, ऐसे लोग समाजिक और आउटगोइंग होते हैं. ये लोगों पर अच्छा प्रभाव डालते हैं. इन लोगों का ब्लड फ्लो सुस्त होता है और ये सुकून के माहौल में जीना पसंद करते हैं.
Credit: Freepik
अच्छा ये है कि ये लोग महत्वाकांक्षी और आत्मविश्वासी होते हैं और बुरा ये कि ये लोग गुस्सैल और क्रूर होते हैं.
Credit: Freepik
इस ब्लड ग्रुप के लोग अपनी चिंता और भावनाओं को अक्सर रोक कर रखते हैं, जब तक वो फटें ना. ये लोग बहुत संवेदनशील होते हैं.
Credit: Freepik
इनके अच्छे अच्छे लक्षण ये हैं कि ये रिजर्व नेचर के होते हैं और भरोसेमंद होते हैं. हालांकि, ये जुनूनी और जिद्दी भी होते हैं.
Credit: Freepik
इस ब्लड ग्रुप के लोग संतुलित होते हैं- A ब्लड ग्रुप की तरह विचारशील और O ब्लड ग्रुप की तरह महत्वाकांक्षी. ये लोग लक्ष्यात्मक होते हैं और जो कार्य शुरू करते हैं, उसको तब तक करते हैं जब तक अच्छे से पूरा ना हो जाए.
Credit: Freepik
इनके अच्छे गुण ये हैं कि लक्ष्यात्मक, जानवर प्रेमी और रचनात्मक होते हैं. वहीं, बुरा ये कि ये आत्म केंद्रित और गैर जिम्मेदार भी होते हैं.
Credit: Freepik
AB ब्लड ग्रुप के लोग अक्सर बहुत आकर्षित और लोकप्रिय होते हैं. सिर्फ 2 से 5% लोगों का ये ब्लड ग्रुप होता है. ये लोग मिलनसार और शर्मीले, डरपोक और आत्मविश्र्वासी दोनों होते हैं.
Credit: Freepik
ये नियंत्रित, ठंडे स्वभाव के और सहानुभूतिपूर्ण होते हैं. वहीं, बुरा ये कि ये गंभार और माफ ना करने वाले होते हैं.
Credit: Freepik