कितनी है यू-ट्यूबर मनीष
कश्यप की संपत्ति,
एकाउंट में मिले इतने पैसे
By Aajtak.in
March 18, 2023
यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
बिहार के मजदूरों की दूसरे राज्य में पिटाई की फर्जी खबर फैलाने का आरोप.
शनिवार की सुबह बिहार पुलिस की टीम उसके घर की कुर्की करने पहुंची थी.
पुलिस ने मनीष कश्यप के सभी बैंक
खातों को फ्रीज करवा दिया है.
मनीष कश्यप की राजधानी पटना, दिल्ली समेत कई जगहों पर संपत्ति है.
मनीष कश्यप के अलग-अलग खातों में कुल 42 लाख 11 हजार 937 रु जमा हैं.
मनीष कश्यप के खिलाफ आर्थिक अपराध ईकाई ने भी केस दर्ज किया है.
खुद को 'सन ऑफि बिहार' बताने
वाले मनीष कश्यप का असली
नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
दिल्ली से ज्यादा खराब इन शहरों का AQI, यहां चेक करें आपके शहर में क्या है प्रदूषण का हाल
गर्मी से मिलेगी राहत? जानिए कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, इन शहरों में बारिश के आसार