कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने का गुरुवार को पांचवां दिन था.
पहलवानों ने जंतर मंतर को ही अखाड़ा बनाकर वर्कआउट करना शुरू कर दिया है.
साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जैसे दिग्गज पहलवान खुद को फिट रखने के लिए जंतर मंतर पर ही अभ्यास कर रहे हैं.
पहलवान अखाड़े के दांवपेचों के साथ सड़क पर ही अभ्यास कर रहे हैं. वे धरने के साथ-साथ हर तरह से प्रैक्टिस कर रहे हैं.
इन्हें आपस में एक-दूसरे को पटखनी देते हुए और डंबल पकड़कर वर्कआउट करते हुए भी देखा जा सकता है.
पहलवान न सिर्फ जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं, बल्कि रात में भी वहीं सो रहे हैं.
पहलवान बृजभूषण पर FIR दर्ज करने और जांच कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक कर पढ़ें.