जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बन रहा है.
Pic Credit: urf7i/instagramजम्मू-कश्मीर की अंजी नदी पर बन रहे भारत के पहले केबल रेलवे ब्रिज का काम भी पूरा होने वाला है.
Pic Credit: urf7i/instagramये दोनों पुल ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला-रेल लिंक प्रोजेक्ट (USBRL) का हिस्सा हैं. इसके पूरा होते ही कश्मीर घाटी देश के मुख्य रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगी.
Pic Credit: urf7i/instagramरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार, 26 मार्च को ऊधमपुर-बनिहाल रेल सेक्शन के बीच जिला रियासी में चिनाब नदी पर बन रहे रेलवे पुल का निरीक्षण किया.
Pic Credit: urf7i/instagramउधमपुर-श्रीनगर-बारामूला-रेल लिंक प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद इस ब्रिज पर वंदे भारत और वंदे मेट्रो ट्रेन भी दौड़ेगी. भारतीय रेलवे ने चिनाब ब्रिज का वीडियो शेयर किया है.
Pic Credit: urf7i/instagramचिनाब नदी पर बने इस ब्रिज की ऊंचाई नदी के तल से 359 मीटर है. ये पुल हर मौसम में कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का काम करेगा.
Pic Credit: urf7i/instagramइस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है.ये माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagram