20 DEC 2024
credit: x@gharkekalesh
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक बस के भीतर का है. इसमें एक महिला एक शख्स को थप्पड़ जड़े जा रही है.
मराठी में हो रही बातचीत से समझ आता है कि नशे में चूर शख्स ने महिला से छेड़छाड़ की थी.
इसी छेड़खानी से भड़ककर महिला उसे लगातार 25 थप्पड़ मारती है.
शख्स बार- बार सॉरी- सॉरी कह रहा है और महिला रुक ही नहीं रही.
आसपास लोग बिना कुछ कहे तमाशा देख रहे हैं.
हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता है लेकिन इस समय वायरल है.
इस वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं.