गुजरात के कच्छ में 'खाकी' को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पूर्वी कच्छ की CID शाखा में कार्यरत महिला कांस्टेबल नीता चौधरी को बूटलेगर के साथ शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया.
भचाऊ डिवीजन के DSP सागर सांबडा ने बताया कि चोपडवा के नजदीक एक सफेद रंग संदिग्ध Thar को रोकने की कोशिश की गई तो गाड़ी सवार ने पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की.
पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे अपना बचाव किया और फिर चालक कार वहां से तेज रफ्तार में भगा ले गया, लेकिन आगे दूसरे पुलिसकर्मियों ने कार को रोक लिया.
फिर जब चेकिंग की तो पुलिस के होश उड़ गए, क्योंकि कार में शराब तस्कर युवराजसिंह के साथ एक महिला पुलिसकर्मी भी सवार थी. कार से पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद कीं.
पकड़ी गई महिला पुलिस कांस्टेबल नीता चौधरी पूर्वी कच्छ के गांधीधाम में CID Crime पुलिस थाने में तैनात हैं.
महिला कांस्टेबलके साथ पकड़े गए शराब तस्कर के खिलाफ 16 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. हिस्ट्रीशीटर शराब तस्कर के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे अपराध भी दर्ज हैं.