26 Nov 2024
Credit: instagram@palani_96_cutz
सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसाते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.
ताजा वीडियो साड़ी पहने एस्केलेटर पर चढ़ती एक महिला का है जिसकी नादानी देखते बनती है.
दरअसल महिला उस एस्केलेटर पर सूटकेस लेकर चढ़ रही है जो कि नीचे की और आ रहा है.
वह लगातार सीढ़ियां चढ़ रही है और एक कदम भी ऊपर नहीं बढ़ रही.
संभवत: वह एस्किलेटर के सिस्टम को नहीं समझती और न ही पहले कभी उसपर चढ़ी है.
वीडियो वायरल हुआ तो लोग कमेंट में महिला की मासूमियत की चर्चा करने लगे.
जिस तरह का वीडियो है उसे देखते हुए ये भी कहा जा रहा है कि ये जानबूझकर बनाया गया वीडियो है.
हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.