कश्मीर, लद्दाख में ऐसी ठंड कि जम गए नदी-झील-झरने!
कश्मीर और लद्दाख में मौसम का सबसे सर्द दौर शुरू हो चुका है.
इन दोनो क्षेत्रों में 21 दिसंबर से 31 जनवरी तक सबसे ठंडा मौसम रहता है.
यहां 40 दिन तक चलने वाले इस मौसम को 'चिल्ला कलां' कहते हैं.
इस मौसम में लद्दाख के सभी नदी, नाले और झरने जम जाते हैं.
तापमान माइनस 20 डिग्री तक लुढ़कता है और द्रास में माइनस 40 तक.
मौसम की शुरुआत के साथ ही श्रीनगर में भी झील-झरने जमने शुरू हो गए हैं.
कश्मीर और लद्दाख में भारी बर्फबारी नहीं हुई, कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है.
लद्दाख में नदी, नाले और झरने जमने से चारों ओर बर्फ की चादर नजर आ रही है.
पहाड़ों पर बर्फ की मोटी-मोटी चादर नजर आ रही है जो देखने में बेहद सुंदर लग रही है.
श्रीनगर में भी नदी पर हल्की-हल्की बर्फ जमने लगी है. इसके कुछ वीडियो सामने आए हैं.
झील से लेकर झरने, सभी ठंड की वजह से जमे हुए नजर आ रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramश्रीनगर में 22 और 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.