माइनस 57 तापमान, जम गया सुपर पावर अमेरिका! देखें PHOTOS
अमेरिका के इतिहास में इतना भयानक बर्फीला तूफान कम ही आया है. न्यूयॉर्क तो पूरी तरह से नॉर्थ पोल बन गया है.
न्यूयॉर्क के कई इलाकों में चार-चार फीट बर्फ जमी है. बफैलो का पूरा इलाका 3 से 4 फीट मोटी बर्फ में धंसा हुआ है.
लोगों के घर, सड़कें, दीवारें, खिड़कियां, पेड़-पौधें, कारें सबकुछ बर्फ के कब्रिस्तान में दफन हो चुके हैं.
आर्कटिक ब्लास्ट ने अमेरिका पर Bomb Cyclone ला दिया है. कुछ जगहों पर रात में पारा माइनस 57 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
राहत एवं बचावकर्मी दिन-रात बर्फ हटाने के काम में लगे हैं. सिर्फ बफैलो में ही मरने वालों की संख्या 27 हो चुकी है.
पूरे अमेरिका में अब तक बर्फीले तूफान की वजह से 60 लोगों की मौत हो चुकी है. ये बर्फीला तूफान आर्कटिक डीप फ्रीज की वजह से आया है.
सड़कों पर बर्फ की वजह से जो कारें, एंबुलेंस जहां से थे वहीं फंस गए. उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. राहत एवं बचावकर्मी इतने ज्यादा नहीं है कि ये काम जल्दी हो सके.
लोग गाड़ियों को सड़कों के किनारे छोड़कर घरों में दुबक गए. लोगों को गाड़ी लेकर निकलने को मना किया गया. बर्फ में फंसी कारों से सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
राष्ट्रपति बाइडेन ने न्यूयॉर्क के लिए फेडरल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया. नेशनल गार्ड स्थानीय बचावकर्मियों की मदद कर रहे हैं. कितने भयानक हैं हालात, क्लिक कर देखें.