Untitled design 2023 08 11T072332.057

फिल्म में कौन निभाएगा सीमा हैदर और सचिन का रोल? देखें ऑडिशन  का वीडियो 

By Aajtak.in

11 Aug 2023

AT SVG latest 1
361600412 107232879111155 6275472840617550370 n

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी हर गली-मोहल्ले में पॉपुलर हो चुकी है.

347591377 102574712914288 1969959068510713151 n

सीमा और सचिन पर फिल्म भी बनाए जाने की घोषणा की गई है. जॉनी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिल्म बन रही है. इसमें सीमा रॉ एजेंट के रोल में दिखेगी.

new seema

जानी फायरफॉक्स ने सीमा और सचिन की लवस्टोरी पर फिल्म बनाने की घोषणा की है. इसका नाम 'कराची टू नोएडा' रखा गया है.

Untitled design 2023 08 11T071226.810

सीमा हैदर और सचिन की कहानी पर बनने वाली फिल्म के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं. इसके लिए कई कलाकार पहुंच रहे हैं.

Untitled design 2023 08 11T071352.339

फिल्म 'कराची टू नोएडा' के लिए चल रहे ऑडिशन की एक क्लिप सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. इसमें दो कलाकार ऑडिशन देते दिख रहे हैं.

361841590 948447529777258 837924598179354194 n

फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी की गई क्लिप में एक लड़की और लड़का सीमा और सचिन की तरह नजर आ रहे हैं.

Untitled design 2023 08 11T071352.339

JANI FIRE FOX के बैनर तले बन रही फिल्म में सीमा और सचिन की तरह दिखने वाले आर्टिस्ट कौन हैं? आखिर सीमा और सचिन का रोल किसे मिलेगा? फिलहाल ऑडिशन जारी हैं.

सीमा हैदर के रोल के लिए देशभर से आर्टिस्ट और मॉडल ऑडिशन देने पहुंच रही हैं. ऑडिशन के वीडियो में देख सकते हैं कि जो लड़की फोन पर बात करती दिख रही है, वह सीमा हैदर जैसी दिख रही है.

ssstwitter.com_1691718432990 (1)

ssstwitter.com_1691718432990 (1)

sseeeee

पहले खबरें आ रही थीं कि सीमा हैदर 'कराची टू नोएडा' में खुद लीड रोल में दिखेगी, लेकिन सीमा और प्रोडक्शन हाउस की ओर से इस पर अभी तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा गया है.