19 Sept 2024
रिपोर्टः अशोक शर्मा
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की 2016 बैच की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई का अहमदाबाद के सिम्स अस्पताल में निधन हो गया.
Photo: Twitter
जोधपुर के वसुंधरा अस्पताल में सर्जरी के बाद तबीयत बिगड़ने पर प्रियंका को अहमदाबाद शिफ्ट किया गया था. परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
जोधपुर के कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को वसुंधरा अस्पताल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
मूलतः बीकानेर की रहने वाली प्रियंका बिश्नोई जोधपुर में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात थीं.
प्रियंका बिश्नोई की मौत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग आक्रोशित हैं. वे प्रियंकी के इलाज में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
प्रियंकी बिश्नोई की मौत के मामले में डॉ. एस.एन मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. भारती सारस्वत ने कलेक्टर के आदेश पर पांच डॉक्टरों की टीम गठित की है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रियंका बिश्नोई के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिवार के प्रति संवेदना जताई है.
वसुंधरा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संजय मकवाना ने कहा कि प्रियंका बिश्नोई का कल अहमदाबाद में निधन हो गया. 5 सितंबर को सर्जरी के बाद वे ठीक थीं.