News1 2025 04 26T143524894ITG 1746419642852

सीमा हैदर के घर में जबरन कौन घुस रहा था? क्या है 'काला जादू' की कहानी

AT SVG latest 1

5 May 2025

By Aajtak.in

Sachin meena homeITG 1746419411464

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन मीणा के यहां एक युवक ने जबरन घुसने की कोशिश की.

Photos: Screengrab

Police custodyITG 1746419317382

इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जानकारी पर रबूपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

(Representational image)

UP PoliceeITG 1746419220218

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है, उसके बयान असंगत और भ्रमित करने वाले हैं.

(Representational image)

युवक ने पुलिस के सामने अजीब बयान दिया. उसने कहा कि सीमा हैदर और उनके साथी सचिन मीणा ने उस पर 'काला जादू' किया, जिससे वह सीमा के प्यार में पड़ गया.

Photos: File

युवक ने कहा कि वह काले जादू के प्रभाव में खुद को रोक नहीं पाया और गुजरात से सीधे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आ पहुंचा.

(Representational image)

इस मामले में पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान तेजस झानी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है.

(Representational image)

पुलिस का कहना है कि युवक के इरादों और गतिविधियों की जांच की जा रही है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(Representational image)

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि एक युवक ने जबरन घर में घुसने की कोशिश की, इस घटना के बाद से भय का माहौल है. असामाजिक तत्व सीमा को लगातार परेशान कर रहे हैं.

Photos: Screengrab

पुलिस युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल व डिवाइस जांच कर रही है. ताकि यह पता चल सके कि वह किसके कहने पर यहां आया था.

(Representational image)