27 June 2024
By Aajtak.in
अमृतसर के श्री दरबार साहिब में योगा करने की वजह से इन दिनों अर्चना मकवाना नाम की योगा गर्ल सुर्खियों में है.
Photo: Instagram
योगा गर्ल अर्चना मकवाना ने 21 जून को अमृतसर के श्री दरबार साहिब में योग किया. इसको लेकर उन पर सिख भावनाओं और गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा.
योगा गर्ल अर्चना मकवाना एक फैशन डिजाइनर होने के साथ लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर हैं.
अर्चना एक योगा परफॉर्मर हैं और अलग-अलग जगहों पर योगासन करके पोस्ट करती हैं. वे फैशन ब्रांड भी चलाती हैं.
अर्चना ने अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब की शोभायात्रा में आसन (योग) कर इंस्टाग्राम पर फोटो डाली थी.
अर्चना मकवाना को अमृतसर पुलिस की ओर से 295A में दर्ज FIR पर 30 जून को नोटिस जारी कर बुलाया गया है.
योगा गर्ल अर्चना मकवाना (Yoga girl archana makwana) ने वीडियो जारी कर कहा है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया.
अर्चना ने कहा कि वहां पर कहीं भी रूल रेगुलेशन नहीं लिखे थे, वरना वो फोटो डिलीट कर देती.
अर्चना ने एसजीपीसी से एफआईआर वापस लेने की भी मांग की. अर्चना ने कहा कि अगर एफआईआर वापस नहीं ली जाती है तो वो कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.