कौन हैं रश्मि वर्मा, जिनकी वायरल तस्वीरों से बिहार में मचा है बवाल
By Aajtak.in
18 August 2023
रश्मि वर्मा बिहार के नरकटियागंज से भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं.
बीते दिनों कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हुईं. इन तस्वीरों को लेकर विधायक रश्मि वर्मा का बयान सामने आया है.
नरकटियागंज से विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि वायरल तस्वीर मैंने भी देखी है. पहले मैंने सोचा कि किसी ने मजाक में फोटो एडिट की है.
रश्मि वर्मा ने कहा कि जब इस बारे में मुझे लोगों के फोन आने लगे, तब मैंने इस मामले को सीरियसली लिया.
विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि मैंने इस बारे में पुलिस से शिकायत की है. फोटो की फोरेंसिक जांच की भी मांग की है.
BJP MLA रश्मि ने कहा कि ये फोटो भाजपा की ही एक महिला कार्यकर्ता जूही यास्मीन ने वायरल की है.
विधायक रश्मि ने सवाल के जवाब में कहा कि फोटो में एक आदमी नजर आ रहा है, वो जूही यास्मीन का जीजा है.
विधायक रश्मि वर्मा ने कहा है कि जिन्होंने उनको बदनाम करने की चाल चली है, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
रश्मि वर्मा ने कहा कि तस्वीर को एडिट किया गया है. उसमें दिख रहे संजय सारंगपुरी कुछ साल पहले मेरे साथ काम करते थे.
ये भी देखें
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025
गर्मी से मिलेगी राहत? जानिए कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम