संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग में विजयप्रिया दिखी तो लोग चकित रह गए

Photo: Social Media

1 March 2023

साध्वी जैसी वेशभूषा में संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग में डिप्लोमैट्स के बीच बैठीं ये महिला कौन है? क्या नित्यानंद के काल्पनिक देश को सचमुच में दुनिया के दूसरे राष्ट्रों में मान्यता मिल गई है. 

CREDIT-

Photo: Social Media

संयुक्त राष्ट्र के जिनेवा दफ्तर में जब अंग्रेजी में भाषण देती इस महिला का वीडियो देखा तो समझ में नहीं आया कि ये किस देश की प्रतिनिधि हैं. बाद में नित्यानंद के ट्विटर अकाउंट से ये फोटो डाला गया.

नित्यानंद ने अपने देश के एक प्रतिनिधिमंडल को एक महिला की अगुवाई में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भेजने का दावा किया है. नित्यानंद अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से इसका प्रचार कर रहा है. 

एक महिला साध्वी जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में हिस्सा लेती दिख रही है. महिला ने अपना नाम मां विजयप्रिया नित्यानंद बताया है. कैलासा के वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट के अनुसार, विजयप्रिया UN में कैलासा की स्थायी राजदूत हैं.

मां विजयप्रिया नित्यानंद अपना निवास स्थान अमेरिका का वाशिंगटन डीसी शहर बताती हैं. दावा है कि विजयप्रिया को नित्यानंद के देश कैलासा में डिप्लोमैट का दर्जा हासिल है.

स्विटजरलैंड के जिनेवा शहर में 22 फरवरी को हुए संयुक्त राष्ट्र के इस कार्यक्रम में काल्पनिक देश कैलासा की ओर से विजयप्रिया नित्यानंद के अलावा 5 और महिलाएं शामिल हुईं. 

संयुक्त राष्ट्र ने जिनेवा में 19वें आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों पर एक सम्मेलन का आयोजन किया था. 

दरअसल, भारत में रेप के आरोपों का सामना कर रहे भगोड़े नित्यानंद ने एक नया प्रोपगैंडा फैलाया है. नित्यानंद ने पहले 'यूनाइटेड स्टेट ऑफ कैलासा' नाम से एक नया देश बनाने का दावा किया. 

अब नित्यानंद की प्रतिनिधि के यूएन में पहुंचने पर संयुक्त राष्ट्र का जवाब आया है. नित्यानंद की प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र के मंच तक एनजीओ के एक नेटवर्क का इस्तेमाल कर पहुंची थी.