पिता संग फाइटर जेट उड़ाने वाली अनन्या को जानिए

8 February, 2022

कर्नाटक के बीदर में पिता और बेटी ने एक साथ फाइटर प्लेन उड़ाकर भारतीय वायुसेना में इतिहास रच दिया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

एयर कमांडर संजय शर्मा और बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने एस साथ लड़ाकू हॉक-132 प्लेन उड़ाया.

Pic Credit: urf7i/instagram

अनन्या शर्मा ने 2021 में  फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर भारतीय वायुसेना में कदम रखा.

Pic Credit: urf7i/instagram

जबकि संजय सर्मा ने 1989 में वायुसेना में ज्वॉइन किया था और वह एयर कमांडर हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अनन्या के पिता संजय शर्मा को मिग-21 स्क्वाड्रन के साथ फ्रंटलाइन फाइटर स्टेशन की कमान संभालने और लड़ाकू ऑपरेशंस का अनुभव है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अनन्या ने अपने पापा को फाइटर पायलेट के तौर पर देखा और वायुसेना में करियर बनाने के प्रति दिलचस्पी दिखाई.

Pic Credit: urf7i/instagram

2016 में IAF की पहली महिला फाइटर पायलट को देखने के बाद साल 2021 में अनन्या का भी वायुसेना में जाने का सपना पूरा हुआ.

Pic Credit: urf7i/instagram

अनन्या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से बीटेक पूरा करके IAF के फ्लाइंग ब्रांच की ट्रेनिंग के बाद फ्लाइंग ऑफिसर बनी हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब 30 मई 2022 को पिता और बेटी दोनों ने वायु सेना स्टेशन में हॉक-132 एडवांस्ड जेट ट्रेनर्स (एजेटी) के समान फॉर्मेशन में उड़ान भरी.

Pic Credit: urf7i/instagram
न्यूज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More