4 Apr 2025
रिपोर्ट: कुनाल बंसल
बठिंडा पुलिस ने पंजाब पुलिस की सीनियर महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.
Photos: Screengrab
वह बठिंडा पुलिस लाइन में अटैच थी और मूल रूप से मानसा में तैनात थी. इस गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई और कोर्ट से रिमांड मिला है, पूछताछ जारी है.
पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त कार्रवाई में अमनदीप को बादल रोड पर उस वक्त पकड़ा गया, जब वह थार गाड़ी में हेरोइन लेकर जा रही थी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह गाड़ी से उतरकर भागने लगी, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.
पुलिस ने जब उसकी थार गाड़ी की तलाशी ली तो गेयर के पास बने बॉक्स से एक पॉलिथिन में हेरोइन बरामद की गई.
जांच में पता चला कि अमनदीप कौर के पास एक थार, एक ऑडी, दो इनोवा, एक बुलेट, एक दो करोड़ की कोठी और लाखों का प्लॉट है, जिसकी जांच अब शुरू हो गई है.
थार गाड़ी पर पंजाब पुलिस का स्टिकर लगा था, ताकि वह बेरोक-टोक निकल सके और तलाशी से बच सके.
अमनदीप कौर के नशा तस्करी में शामिल होने के सबूत मिलने पर उसे तुरंत प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उसके कई वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंध थे.
आईजी हेडक्वार्टर डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमनदीप पर आर्टिकल 311 के तहत कार्रवाई की गई है और उसकी अवैध संपत्तियों की भी जांच होगी. वह लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त थी.