करवाचौथ का व्रत, सचिन के नाम का सिंदूर... पाकिस्तान में क्या-क्या करती थी सीमा हैदर
By Aajtak.in
21 July 2023
पाकिस्तान की सीमा हैदर से एटीएस पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद सीमा और सचिन जब नोएडा में घर पहुंचे तो दोनों ने मीडिया से बात की.
सीमा कहना है कि जब से उसने सचिन से बात करना शुरू किया है, तब से वह मन से हिंदू हो चुकी है. उसने दो बार करवाचौथ का व्रत रखा. सचिन के नाम का सिंदूर मांग में भरा है.
सीमा का कहना है कि उसने सचिन को अपना पति मान लिया था. इसके बाद नेपाल में मिले, तब मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की.
बता दें कि जब सीमा हैदर और सचिन मीणा नेपाल में मिले तो दोनों वहां सात दिन तक होटल में रुके. इसके बाद सीमा नोएडा आ गई.
सीमा हैदर का कहना है कि वो जब सचिन से बात करती थी तो यहां वीडियो कॉल पर होली, नवरात्र जैसे पर्व देखती थी, वो ये त्योहार मनाना चाहती थी, लेकिन वहां नहीं मना सकती थी.
सीमा हैदर जब नोएडा आ गई तो सीमा ने कहा कि मैं हिंदू हूं. इसी के साथ सीमा ने ये भी कहा था कि अब मैं ठकुराइन हो गई हूं. सीमा ने तुलसी पूजा भी की.
सीमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान में भी वो हिंदू की तरह रहने लगी थी, लेकिन वो खुलकर कोई काम नहीं कर सकती थी.
सीमा का कहना है कि उसकी लवस्टोरी के बारे में पाकिस्तान में एक दोस्त को पता था, लेकिन उसे ये नहीं पता था कि मैं भारत जा सकती हूं.
एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा ने मीडिया के सामने कहा कि अब जिल्लत की मौत दें या इज्जत की जिंदगी...' लेकिन मुझे पाकिस्तान नहीं जाना. मैंने सबकुछ सच बोला है. कोई भी बात नहीं छिपाई.