शीतलहर और कोल्ड डे! जानिए क्या है जेट स्ट्रीम, जिसने बिगाड़ रखा मौसम

25 Jan 2024

उत्तर भारत में इन दिनों मौसम का अजीब रूप देखा जा रहा है. सर्दियों में न बारिश और न ही तापमान बहुत नीचे गया है लेकिन ठंड बहुत ज्यादा है.

Jet Stream

आईएमडी के मुताबिक, मौसम के बदले रूप के लिए जेट स्ट्रीम जिम्मेदार है. लेकिन क्या है ये जेट स्ट्रीम. आइए जानते हैं.

Jet Stream

जेट स्ट्रीम एक भू-आकृतिक हवा है जो आमतौर पर 20,000 से 50,000 फीट की ऊंचाई पर ऊपरी क्षोभमंडल पर पश्चिम से पूर्व की ओर बहती है.

Jet Stream

आसान शब्दों में कहा जाए तो जेट स्ट्रीम तेज़ हवा का समूह है, जो आमतौर पर दुनियाभर में पश्चिम से पूर्व की ओर चलती हैं.

Jet Stream

जेट स्ट्रीम तब बनती हैं जब गर्म हवाएं वायुमंडल में ठंडी हवाओं से मिलती हैं.

Jet Stream

जब पृथ्वी की गर्म हवाएं ठंडी हवाओं से मिलती हैं, तो गर्म हवा वायुमंडल में ऊपर उठ जाती है जबकि ठंडी हवा गर्म हवा की जगह लेने के लिए नीचे आ जाती है. 

Jet Stream

यह गति एक वायु प्रवाह या हवा बनाती है. इस दौरान तापमान में बहुत अधिक गिरावट देखने को नहीं मिलती लेकिन ठंडी हवाएं गलन की स्थिति पैदा करती हैं.

Jet Stream

ये मौसम, हवाई यात्रा और हमारे वातावरण में होने वाली कई अन्य चीजों को प्रभावित करती हैं.

Jet Stream