पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जनता के साथ सीधा संवाद करने में बेहद दक्ष हैं.
ममता ने मंगलवार को दार्जिलिंग में सड़क किनारे एक स्टॉल पर लोगों को गोलगप्पे खिलाए.
ममता ने दार्जिलिंग घूमने आए पर्यटकों को गोलगप्पे खिलाए जिसका वीडियो वायरल हो गया.
गोलगप्पे को बंगाल में 'फुचका' कहते हैं. ममता महिलाओं के एक सेल्फ हेल्प ग्रुप के स्टॉल पर गई थीं.
जनता से ममता के इस अनूठे संवाद का वीडियो तृणमूल कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.
ममता हालिया गठित गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन के बोर्ड मेंबर्स के शपथग्रहण में गई थीं.
ममता इससे पहले जब दार्जिलिंग गई थीं, तब उन्होंने तिब्बती व्यंजन 'मोमो' पर भी हाथ आजमाए थे.
2019 में ममता जब दीघा से कोलकाता लौट रही थीं तब उन्होंने सड़क किनारे चाय बनाकर लोगों को पिलाई थी.